2022 की जंग का पहला पड़ाव आ गया है. 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए प्रशासन ने तमाम तरह की तैयारियां कर ली हैं लेकिन इसके साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी कई कदम उठाए जा रहे हैं. नोएडा प्रशासन ने सैंडआर्ट के जरिए लोगों से वोट देने की अपील की है. प्रशासन ये कोशिश कर रहा है कि ज्यादा से ज्यादा नंबर में वोटर्स अपने मत का प्रयोग करें. बता दें कि नोएडा में 22 लाख के आसपास की आबादी है और 16 लाख ज्यादा यहां वोटर्स हैं और साढ़े 4 लाख नए वोटर्स जुड़े हैं. देखें ये रिपोर्ट.