उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पंचायत आज तक का मंच सजा. इस चुनावी महाबैठक में राजभर ने कहा कि योगी सरकार के दो दर्जन मंत्री और 150 विधायक हमारे संपर्क में हैं, आचार संहिता के बाद हम और अखिलेश यादव बैठकर इन्हें जॉइन कराएंगे. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके ओम प्रकाश राजभर ने ये माना कि अमित शाह ने समधी के ट्रांसफर की गुजारिश ठुकरा दी थी. देखें
SBSP Leader Om Prakash Rajbhar participated in Aajtak Programmed Panchayat Aajtak in Varanasi. In a session he talked about father in law transfer request. Watch Video to Know more.