उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसी सीट से यूपी के मंत्री अनिल राजभर भी चुनावी मैदान में हैं. आजतक से खास बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने अनिल राजभर को मुकाबले से बाहर बताया है और खुद को लीडर बताते हुए अनिल राजभर को लोडर कहा. आगे उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई मंत्री मेरे संपर्क में हैं, बस सीट का इंतजार कर रहे हैं. और क्या बोले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष, जानने के लिए देखिए आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की उनसे ये खास बातचीत.