देश की सबसे बड़ी पंचायत, 'पंचायत आजतक उत्तर प्रदेश' में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भी शिरकत की. इस दौरान महमूद मदनी ने कहा कि मुस्लिमों को जहां सही लगे, वहां जाना चाहिए. मुसलमानों को किसी एक पार्टी को हराने के लिए वोट नहीं करना चाहिए. एक पार्टी को हर हाल में हराएंगे, ये कहना सही नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीति को धर्म से अलग रखना चाहिए. राजनीति को विकास के केंद्र में रखना चाहिए. राजनीतिक में फैसले भी धर्म से अलग होकर किए जाने चाहिए. इस दौरान मौलाना मदनी ने ये भी कहा कि वह तीन तलाक कानून को बेअसर मानते हैं.
Aajtak has organised Panchayat Aajtak in Lucknow. President of Jamiat Ulama-e-Hind, Mahmood Madani during the conversation in Panchayat Aajtak attacked the BJP government. Mahmood Madani said that the law against triple talaq has been ineffective for the community. Watch.