आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मेरठ में मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा के पास प्राचीनता की विरासत और आधुनिकता का बोध दोनों है. इसलिए जिधर युवा चलेगा उधर भारत भी चलेगा और जहां भारत चलेगा वहां ही अब दुनिया चलने वाली है. पहले समाज में खेल के प्रति सोच और समझ का दायरा बहुत सीमित हो गया था. पीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने युवाओं के इस सामर्थ्य को महत्व नहीं दिया. लेकिन साल 2014 के बाद BJP सरकार ने खिलाड़ियों के सामर्थ्य को बढ़ाने के लिए 4 शस्त्र दिए हैं. देखें ये वीडियो.
Today Prime Minister Narendra Modi laid the foundation stone of Major Dhyan Chand Sports University in Meerut, Uttar Pradesh. The PM said in his address that earlier the scope of thinking and understanding towards sports was very limited in the society. The previous government did not give much importance to the potential of the youth. But after 2014, the BJP government focused on youth welfare. Watch this video.