Vidhan Sabha Chunav Election Results 2022: उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. अबतक के नतीजों में बीजेपी एक बार फिर यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाती दिख रही है. जबकि पंजाब में AAP की सरकार बन रही है. जहां पार्टी 90 सीटों तक पहुंच रही है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी ऐसी पार्टी बन रही है, जो लगातार दूसरी बार बहुमत के दम पर सत्ता में आ रही है. उत्तराखंड, गोवा में बीजेपी सरकार को रिपीट कर रही है. चुनावी नतीजों में बीजेपी की लहर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी दफ्तर में संबोधित किया, देखें
PM Modi speaks to BJP cadre at party headquarter in Delhi: "Today is a day of excitement, a day of celebration. This festival is for the democracy of India. I congratulate all the voters who took part in these elections. I thank the voters for their decision."