आजादी के बाद 1952 से उत्तर प्रदेश की सत्ता का ध्रुवकेंद्र लखनऊ की विधानसभा, जहां 70 वर्ष में 21 चेहरे मुख्यमंत्री बनकर बैठ चुके हैं. 2022 में बाइसवां चेहरा कौन होगा? ये तय करने में सबसे बड़ा फैक्टर हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके नाम की लहर होती है. अब उसी लहर में जनता की सहानुभूति और प्रेम, पीएम के प्रति चिंता की भी भावनाएं शामिल हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में PM मोदी के नाम पर वोट देने वाले देश में 32 फीसदी और यूपी में 26 फीसदी लोग थे. बता दें कि पिछले यूपी चुनाव में मोदी का 86 फीसदी का स्ट्राइक रेट रहा है. देखें वीडियो.
In 70 years, Uttar Pradesh has seen 21 faces as its chief minister. Who will be the twenty-second face in 2022? The biggest factor in deciding this is Prime Minister Narendra Modi, whose name has a wave. Now the same wave also includes feelings of sympathy, love, concern for PM Modi. PM Modi had an almost 86 per cent strike-rate when it comes to election campaigning. Watch this video to know more.