प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने कहा, धर्म अध्यात्म और क्रांति की नगरी गोरखपुर का देवतुल्य लोगों को प्रणाम करता हूं. आप सभी लोगों को खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आज वो घड़ी आ गई. आप सभी को बहुत बहुत बधाई. पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मंच पर आया, तो मैं सोच रहा था कि ये भीड़ है. यहां नजर भी नहीं पहुंच रही. जब उस तरफ देखा तो इतनी बड़ी तादाद में भीड़, शायद उनको न दिखाई दे रहा होगा, न सुनाई दे रहा होगा. फिर भी इतने बड़ी भीड़ यहां आई है. आपका जोश आपके लिए हमें काम करने की ऊर्जा, ताकत देते हैं. 5 साल पहले एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था. आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है. आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर को नई बिल्डिंग मिली है. मैं यूपी के लोगों को बधाई देता हूं.
PM Narendra Modi addressed a public meeting Gorakhpur. While addressing the people, PM Narendra Modi said we have introduced PM Urja Ganga project to power these fertiliser . Watch the video for more information.