आज यूपी को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का तोहफा मिलने जा रहा है. कुछ ही घंटे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करेंगे. इस एक्सप्रेस वे के लोकार्पण के लिए पीएम मोदी C-130 हरक्यूलिस प्लेन से पहुंचेंगे. दोपहर 2 बजे कार्यक्रम शुरू होगा. उसी समय पीएम जनसभा को भी संबोधित करने वाले हैं. साढ़े 3 बजे के करीब एयरफोर्स के विमानों का एक्सप्रेसवे पर एयर शो भी होगा. एयर शो के दौरान फाइटर जेट का एक्सप्रेसवे पर टच डाउन होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi will land on the Purvanchal Expressway in a C-130J Super Hercules transport aircraft on Tuesday when he arrives to inaugurate the 340.8-kilometre road. Watch the video for more information.