Uttar Pradesh Election 2022: योगी के गोरखपुर से नामांकन पर विपक्ष अब भी तंज कस रहा है. एक तरफ जहां समाजवादी पार्टी बीजेपी और योगी के बीच दरार और दीवार की बातें कर रही है. वहीं अभी तक उसने योगी के खिलाफ उम्मीदवार तक नहीं उतारा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही आज नामांकन दाखिल किया मगर गोरखपुर में कील-कांटे दुरुस्त करने का काम उन्होंने कल ही शुरू कर दिया था. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में उन्होंने पूरी ताकत झोंक देने की अपील की. वहीं, एक किस्सा सुनाकर बड़ा संदेश दिया. देखें वीडियो.
The opposition is still taunting on Yogi's nomination from Gorakhpur. On one hand, while the Samajwadi Party is raising questions against BJP and CM Yogi, on the other hand they have not even fielded a candidate against Yogi so far. Watch video to know more.