उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनावों के लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए एक नारा दिया था - लड़की हूं, लड़ सकती हूं. इस पर बाकि पार्टियों ने तंज कसा, बयान दिया लेकिन कांग्रेस ने इसे ही अपना मोटो बना लिया और महिला मोर्चा के बलबूते यूपी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दीं. सोशल मीडिया पर इसी नारे से एक कैंपेन भी शुरू किया गया है जिसके जरिये लड़कियों को लड़ने की प्रेरणा दी जा रही है. इसी मुद्दे पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने आजतक से एक्सक्लूसिव बात की और बताया इस स्लोगन के क्या मायने हैं. क्या उन्हें घर में कभी लड़की होने की वजह से भेदभाव का शिकार होना पड़ा? देखें इस सवाल के जवाब में क्या बोलीं प्रियंका.
For the upcoming elections in Uttar Pradesh Priyanka Gandhi, gave a slogan - I'm a girl, I can fight, during a rally. Congress made it its motto and started preparations for the UP elections making women's power its agenda. A campaign has also been started on social media with this slogan. Priyanka Gandhi Vadra spoke exclusively to Aaj Tak on this issue.