आजतक की Team उत्तर-प्रदेश में चुनावी मिजाज का जायजा लेने निकली हुई है. इस दौरान हमारी Team यूपी के उतरौला में रुकी और लोगों से बातचीत की. लोगों से बातचीत में कई जानकारियां मिली, साथ ही हमने जनता से पूछा कि BJP की सरकार पर जनता कितना भरोसा करती है और आने वाले समय में इस शहर का चुनावी रुख क्या है. उतरौला की जनता ने बताया कि अभी चुनाव आया है तो 1,2 सड़कों को बनवाया जा रहा है, बाकी इसके अलावा यहां विकास का कोई काम नहीं हुआ है. देखें ये वीडियो.