Uttar Pradesh Election 2022: अखिलेश की एक रैली में कानपुर देहात के अकबरपुर माती मैदान में थी. वहां भी रैली के दौरान बवाल देखने को मिला. जिस वक्त अखिलेश यादव बीजेपी पर मंच से निशाना साध रहे थे कि तभी भीड़ अनियंत्रित हो गई. भाषण के बाद अखिलेश जैसे ही मंच से नीचे उतरे भीड़ बैरिकेटिंड तोड़कर मंच की तरफ बढ़ने लगी पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो धक्कामुक्की शुरू हो गई. धक्का मुक्की में सैकड़ो कुर्सियां टूट गई. लोग अखिलेश की होर्डिंग तक उखाड़ ले गए. देखें वीडियो.
UP Election: Samajwadi Party leader Akhilesh Yadav rally in Kanpur Dehat witnessed uproar as people created ruckus at the event. Watch this video to know the exact reason of this ruckus.