उत्तर प्रदेश में छठे चरण का चुनाव चल रहा है. महाराजगंज की नौतन्वा सीट से बीएसपी उम्मीदवार अमनमणी त्रिपाठी अपनी सियासी किस्मत आजमा रहे हैं. अमनमणि त्रिपाठी नौतन्वा के मौजूदा विधायक भी हैं और पिछले चुनाव में निर्दलीय लड़े थे. आजतक संवाददाता ने उनसे बात की और सीधा सवाल पूछा कि इस बार बीएसपी से लड़ने का फैसला क्यों? बीएसपी उम्मीदवार अमनमणि त्रिपाठी ने कहा उन्हे बीएसपी में जाने से दोगुने वोटों से जीत की उम्मीद है. आपको बता दें कि पिछली बार अमनमणि त्रिपाठी ने जेल से ही चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.