UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के श्रावस्ती (Shravasti) में हमने लोगों से Yogi सरकार के कार्यकाल पर बातें की, मुस्लिम युवाओं से बातचीत के दौरान एक तरफ जहां कुछ युवा Akhilesh Yadav की सरकार की हवा बता रहे थे और Yogi Goverment के कार्यकाल पर सवाल उठा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ़ एक मुस्लिम युवा ने Yogi Sarkar की तारीफ की और खिलाफ बोलने वालों को चुप करा दिया, पूरी बातचीत खुद ही देखें.