उत्तर-प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) होने हैं. उससे पहले आजतक की टीम ने श्रावस्ती के युवाओं से बातचीत की. श्रावस्ती के युवाओं से हमने जिले के विकास और उनके रोजगार पर सवाल किए. बातचीत में युवाओं ने कई मुद्दों पर अपनी राय सामने रखी और साथ ही खुद को वेला सांड बता दिया, मतलब ये कि वो अपनी बेरोजगारी पर सरकार को जिम्मेदार बता रहे थे. पूरी बातचीत जानने के लिए देखें ये वीडियो.