उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले बीजेपी का दामन छोड़ कई मंत्री अब सपा का हाथ थाम चुके हैं. उत्तर प्रदेश में चुनावों से ठीक पहले जहां बीजेपी को सबसे बड़ी बगावत का सामना करना पड़ रहा है वहीं उसके जिताऊ फॉर्मूले पर भी चोट की जा रही है. इस बीच ये कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ के लिए उत्तर प्रदेश का रण अब इतना आसान नहीं होने वाला है. बता दें कि इस बार योगी आदित्यनाथ विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि कौन सा फॉर्मूला यूपी चुनाव में भारी पड़ेगा, योगी का 80-20 या स्वामी प्रसाद मौर्य का 85-15?
Uttar Pradesh Election is here. Yogi Adityanath is going to contest the assembly elections. Meanwhile, the biggest question is, which formula will prevail in the UP elections, Yogi's 80-20 or Swami Prasad Maurya's 85-15? Watch video to know more.