उत्तरप्रदेश में चुनावी युद्ध अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. कल यानि 3 मार्च को छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होने जा रहा है. छठे चरण में पूर्वांचल के अंबेडकरनगर से गोरखपुर तक की सीटों पर सियासी संग्राम होना है, जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद भी चुनावी मैदान में है. योगी की असल परीक्षा इस चरण में होनी है, जो उनका सियासी गढ़ माना जाता है. बीजेपी के लिहाज से छठां चरण काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां से विपक्ष का सफाया कर दिया था. लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं. ऐसे में बीजेपी के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. समझें छठे चरण में सीटों का सियासी समीकरण.