उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी सक्रिय हो गई है. चुनाव को लेकर राज्य के बीजेपी सांसदों की बैठक आज भी जारी है. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. बीजेपी की इस अहम बैठक का एजेंडा 2022 चुनाव होगा. बैठक में सभी सांसदों को उनके इलाके की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. बीजेपी उत्तर प्रदेश के सभी 6 क्षेत्रों ब्रज, पश्चिम, कानपुर, अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों के साथ भी बैठक करेगी. देखें वीडियो.
The ruling Bharatiya Janata Party has become active before the assembly elections to be held in Uttar Pradesh next year. The meeting of BJP MPs of the state regarding the elections is still going on. Apart from the party's national president JP Nadda, Chief Minister Yogi Adityanath is also present in the meeting. The agenda of this important meeting of BJP will be the 2022 elections. Watch the video to know more information.