उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में डुमरियागंज के बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. अपने भाषण में बीजेपी प्रत्याशी ने कहा था कि 'तुम यह जान लेव कि ई गांव में जौन भी हिंदू दूसरी तरफ जात है, वह गद्दार है. वह जयचंद की औलाद है. इतने अत्यचार के बाद भी अगर हिंदू दूसरी तरफ जात है, तो उसे सड़क पर मुंह दिखाने लायक नहीं होना चाहिए. अच्छा ई बताओ कि ई गांव में कित्ते जयचंद हैं. कै ठो हैं, तानी वोके नाम नोट करके बताओ. तो ओका बोलाई, उसका रंगवा व खून टेस्ट कराई...' देखें और क्या बोले राघवेंद्र प्रताप सिंह.