योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे चंद्रशेखर आजाद ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि जब यहां आए तो लगता था रास्ता कठिन है. लेकिन जब गोरखपुर की गलियों में गया तो लोगों को पीड़ित देखा, वो चाहते हैं उनकी परेशानियों का हल हो. मैंने प्रयास किया कि लोग जागे और चुप्पी तोड़े और उस प्रयास में सफलता हासिल हुई. वहीं, योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि पहले ही कहा था कि एक क्रूर तानाशाह व्यक्ति मुख्यमंत्री है तो वह जहां से चुनाव लड़ेंगे मैं वहीं से चुनाव लड़ लूंगा.