उत्तर प्रदेश में सात चरणों में से तीन चरणों के मतदान पूरे हो चुके हैं. बाकी चरणों के मतदान से पहले यूपी में सियासत तेज हो गई है. यूपी में जारी सियासत के बीच आजतक की टीम पहुंची चित्रकूट. चित्रकूट वो जगह है जहां श्री राम ने 11 वर्षों का वनवास काटा था. आज इसी धार्मिक नगरी से जानेंगे कि पिछले 5 सालों में यहां कितना विकास हुआ? यहां के मतदाताओं से जानेंगे कि अगले पांच साल तक चित्रकूट की जनता किसे मौका देगी. देखें चित्रकूट की जनता से खास बातचीत.