पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले ही कई विवाद सामने आने लगे हैं. समाजवादी पार्टी ने ईवीएम को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी के आरोपों पर आजतक से बात की AAP नेता संजय सिंह ने. संजय सिंह ने कहा कि सबने देखा कि ट्रक में EVM ले जाए जा रहे थे. संजय सिंह ने पूछा कि वो ईवीएम कैसे आ गई. चुनाव आयोग के नियमों का खुला उल्लंघन हो रहा है, जिसका वीडियो पूरी देश ने देख लिया है.