चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन था. अब बारी है जनता की जो मतदान करने के लिए 3 मार्च का इंतजार कर रही है. छठा चरण सीएम योगी के लिए अहम है, क्योंकि ये चुनाव उनके गढ़ गोरखपुर और आसपास के इलाकों में हो रहा है. इस बार योगी की साख ही दांव पर लगी है. वहीं एसपी और बीजेपी की साख भी दांव पर लगी है, क्योंकि पूर्वांचल के इस इलाके में कभी इनकी तूती बोलती थी. जिस पूर्वांचल को लखनऊ की सत्ता का चाभी माना जाता है, वहां 3 मार्च को वोट डाले जायेंगे. सबकी नजर यूपी के इस भाग पर रहती हैं. पिछली बार तो बीजेपी के लिए ये राह बेहद आसान थी. लेकिन क्या इस बार भी जनता बीजेपी को अच्छे नम्बरों से पास करेगी? देखें किसका होगा राजतिलक.