यूपी चुनाव की रैलियों में बुलडोजर का शोर नजर आता है. बीजेपी के कई नेता रैलियों में सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर के बारे में बात करते दिखाई देते हैं. लेकिन यूपी में किसान बुलडोजर की नहीं, बुल की समस्या पर बात कर रहे हैं. यूपी के गांवों में बुल यानी सांड और उसके साथ घूमते आवारा जानवर खेतों को तबाह कर रहे हैं. अब आवारा पशुओं का मुद्दा भी चुनावी हो गया है. दरअसल, पूर्वांचल के जिन इलाकों में मतदान बाकी हैं, वहां आवारा पशुओं की समस्या एक बड़ी समस्या है. खुद पीएम मोदी ने इस समस्या से पार पाने का आश्वासन दिया है. देखें आवारा पशुओं के मुद्दे पर नेताओं की बयानबाजी.
Stray animals are a big issue for farmers in rural areas. Shelters built for stray animals are unsuitable for them, so they are roaming at large, destroying crops. Watch this ground report.