पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं. मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से कराई जाए इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गौतमबुद्ध नगर में तीन विधानसभा सीट हैं- नोएडा, दादरी और जेवर. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलट खोले जाएंगे, उसके बाद 9 बजे के करबी ईवीएम की गिनती शुरू की जाएगी. सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स भी तैनात की गई है और पूरे एरिया को सीसीटीवी से कवर किया गया है. हालांकि समाजवादी पार्टी ने मतगणना से पहले ही गड़बड़ी की आशंका जता दी है.