यूपी की सियासी लड़ाई दूसरे फेज में पहुंच चुकी है. 14 फरवरी को यूपी की 55 सीटों पर मतदान है. जिस तरह पहले फेज़ में जाट मतदाता निर्णायक भूमिका में दिखाई दे रहे थे वैसे ही दूसरे चरण में मुस्लिम मतदाता बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. दूसरे चरण के मतदान में कई सीटें ऐसी हैं जहां मुस्लिम वोटर की संख्या लगभग 50 प्रतिशत है. ऐसे में बीजेपी को अपने हिंदुत्व के मुद्दे पर बंपर वोटिंग की उम्मीद है लेकिन समाजवादी पार्टी को बदलाव की आहट सुनाई दे रही है. अब देखना ये है कि 55 सीटों के चुनाव में जनता किस मुद्दे पर वोट करती है. इस वीडियो में देखें कि पिछली बार चुनाव में क्या हुआ था और इस बार इन सीटों पर किस पार्टी का दबदबा देखने को मिल रहा है.
UP's second phase of polls is slated to be held on 55 seats of 9 districts on 14 February. Just as Jat voters were seen playing a decisive role in the first phase, similarly Muslim voters can play a big role in the second phase of polls as well. Watch this video to understand how Muslim voters will affect the second phase of voting in UP.