उत्तर प्रदेश में आज सातवें और अंतिम चरण के मतदान हो रहे हैं. इस बार वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर समेत 9 जिलों के 54 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर लम्बी लाइनें दिख रही हैं. लेकिन साथ ही ये भी अंदेशा है कि बढ़ती धूप के साथ मतदान की गति थोड़ी धीमी हो जाएगी. मिर्जापुर के एक पोलिंग बूथ पर आजतक संवाददाता पहुंचे और वहां लोगों से जाना इस वो इस बार किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट डाल रहे हैं. एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि इस बार का अहम मुद्दा बेरोजगारी है लेकिन इस सरकार के कामों से वो संतुष्ट हैं. इस बार यूपी में बहुत सारे साइलेंट वोटर्स भी हैं. देखें मिर्जापुर से ये रिपोर्ट.