Panchayat Aaj Tak Uttar Pradesh 2021: यूपी विधानसभा चुनावों (UP Election 2022) की तैयारियों के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. आजतक पर आज 'पंचायत आजतक' (Panchayat AajTak) का आयोजन हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज नेता और हस्तियां शिरकत कर रहे हैं. पंचायत आजतक में 'मिशन 300' सेशन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'योगी या राजयोगी' के सवाल पर कहा कि मैं योगी भी हूं और कर्मयोगी भी. उन्होंने कर्मयोगी की परीक्षा के सवाल पर कहा कि मैं कर्मयोगी हूं और हर दिन परीक्षा से गुजरता हूं. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि यूपी में अगली बार भी भाजपा की सरकार आएगी. मैं आपको इस बात का विश्वास दिलाता हूं. देखिए.
All the political parties have geared up for the preparations for the UP Assembly Elections 2022. Today 'Panchayat AajTak' is being organized on Aaj Tak in which many veteran leaders and celebrities including Chief Minister Yogi Adityanath have participated. While speaking in the session 'Mission 300', UP CM Yogi Adityanath called himself a Yogi and a Karmayogi as well. Watch this video.