उत्तर प्रदेश में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी में जान फूकने में लग हुई हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने दावा किया है कि कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार होंगी. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. आज तक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रशाद मौर्य से खास बातचीत की है. केशव प्रशाद ने कहा- राहुल या प्रियंका कांग्रेस जिसको भी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बनाए या जो बयान दे रहे हैं वो बन जाएं, ये साफ है कि जनता ने कांग्रेस को अस्वीकार किया है. अभी कांग्रेस का यूपी में कोई भविष्य नहीं है. और बीजेपी 2022 विधानसभा चुनाव जीतने वाली है. और फिर से सरकार बनाने वाली है. देखें वीडियो.