उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान तेज होता दिख रहा है, और केंद्र में ब्राह्मण और मुसलमान हैं. AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तीन दिन के चुनावी दौरे पर यूपी में हैं. उनका पहला पड़ाव लखनऊ और अयोध्या रहा है. दोनों जगह ओवैसी ने मुस्लिम कार्ड चलकर ये जताने की कोशिश की, कि यूपी में मुसलमानों के मतों पर ओवैसी अपना अधिकार करना चाहते हैं. जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का चुनाव नज़दीक आ रहा है, वैसे-वैसे हिंदू मुसलमान की गूंज तेज होती जा रही है, सब अपने अपने हिसाब से अपने-अपने वोट बैंक को लुभाने में लगे हैं. आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप ने उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से बात की. देखें अंजना के सवालों पर ओवैसी के जवाब.
With the next Uttar Pradesh assembly election drawing near, the All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) is looking to increase its political mileage in the BJP-ruled state. Watch an exclusive interaction with Asaduddin Owaisi.