उत्तर प्रदेश में चुनावी मौसम गरम है. खासकर पूर्वांचल में, जहां छठें और सातवें चरण में चुनाव होने हैं. ये दोनों चरण भाजपा के लिहाज से बेहद अहम साबित होने वाले हैं. वो इसलिए क्योंकि सीएम योगी और प्रधानमंत्री मोदी दोनों का क्षेत्र इन दोनों चरणों में आएगा. सीधे शब्दों में कहें तो इन दोनों चरणों में भाजपा की साख दांव पर है. 29 साल में पहली बार किसी मुख्यमंत्री में विधानसभा का चुनाव लड़ रहा है. ऐसे में भाजपा इन दोनों चरणों में कैसा प्रदर्शन करती है और क्या होगा समीकरण? देखिये.