UP Third Phase Voting: चुनाव के वक्त अलग अलग नज़ारे देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में मतदान के वक्त भी देखने को मिला. कोई अपनी शादी से पहले दूल्हे और दुल्हन के कपड़ों में मतदान करने पहुंचा तो कहीं महिलाएं ट्रैक्टर में भरकर अपना वोट डालने आई. बात यहां तक पहुंच गई कि एक जनाब तो घोड़ा लेकर ही सैफई में वोटिंग करने के लिए पहुंच गए. ये शख्स घोड़े पर सवार होकर और करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करके सैफई में अपना वोट डालने पहुंचा था. इस वीडियो में देखें क्या बोला घोड़े पर सवार ये शख्स.
Uttar Pradesh Assembly Election: A man in Saifai of Uttar Pradesh showed up on a horse for casting vote in the third phase of elections. The man while talking to AajTak said that he had travelled almost 10 kilometres to reach the polling booth. Watch this video to know more.