उत्तर प्रदेश का शहर मुरादाबाद अपनी बिरयानी और पीतल के सामानों के लिए वर्ल्ड फेमस है. मुरादाबाद की दाल भी खासी प्रसिद्ध है. मुरादाबाद के पीतल के सामानों का निर्यात दुनिया भर में होता है और यहां की बिरयानी का तो स्वाद ही सबसे जुदा है. यूपी में चुनाव आने वाले हैं और लोगों की पहली पसंद कौन होगा ये जानने के लिए एंकर और रिपोर्टर नेहा बाथम पहुंची मुरादाबाद. पांच साल में क्या क्या बदला, आने में वाले चुनाव में शहर के लिए अहम मुद्दे कौन से होंगे, किस आधार पर देंगे वोट, स्थानीय लोगों ने इन सभी सवालों के जवाब दिए. लोगों के जवाब तो अलग अलग थे लेकिन मुरादाबाद के स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए प्रेम, सभी का एक जैसा था. देखें चुनावी लंच ब्रेक.