किसानों के गढ़ मेरठ में प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों का दांव चला है. मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के शिलान्यास से पहले पीएम ने काली मंदिर में पूजा की और फिर शहीद स्मारक जाकर शहीदों को नमन किया. करीब 37 हेक्टेयर इलाके में 700 करोड़ की लागत से यूनिवर्सिटी का निर्माण होगा. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यूपी के सभी 75 जिलों से खिलाड़ियों मेरठ में जुटे हैं. पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित किया और विरोधी पार्टी और पिछली सरकारों पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पहले अपराधी खेल खेलते थे. देखें और क्या बोले पीएम मोदी.