उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों ने जनता से वादे ही वादे किए हैं. उत्तर प्रदेश के मतदाता के लिए सियासी दलों ने मुफ्त की सेल लगा दी है. कोई कह रहा है लैपटॉप देंगे, कोई मुफ्त में पेट्रोल देने के लिए तैयार है, कोई स्कूटी बांट देने का वादा कर रहा है. यूपी की सियासत में वादों का पिटारा खुला है. वोटरों की तो मानों बंपर सेल लगी है. कोई इसे संकल्प पत्र कह रहा है, कोई उन्नत विधान तो कोई वचन पत्र. बीजेपी और एसपी के बाद आज प्रियंका गांधी कांग्रेस का घोषणा पत्र लेकर सियासी मैदान में उतरीं. जहां प्रियंका ने वादों का पिटारा खोला, किसान से लेकर रोजगार तक, महिलाओं से लेकर विकास तक वादों की बौछार की गई. देखें किस पार्टी के घोषणापत्र में क्या है खास.
Congress leader Priyanka Gandhi Vadra launched the party manifesto 'Unnati Vidhan Jan Ghoshna Patra-2022' for Uttar Pradesh Assembly polls on Wednesday. Congress' manifesto came a day after BJP and SP released its manifesto. Watch the video for more information.