बीएसपी ने मुख़्तार अंसारी को ठुकराकर सबको चौंका दिया है. लेकिन अब भी मुख़्तार अंसारी के पास ऑप्शन की कमी नहीं है. ओवैसी ने ही अंसारी को अपनी पार्टी से टिकट देने का न्यौता दे दिया है. यूपी के ताजा राजनीतिक समीकरण पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने आजतक से बात की. ओमप्रकाश राजभर का दावा है कि कांग्रेस के साथ जाने में ओवैसी को कोई गुरेज नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस तैयार है तो यूपी में भागीदारी मोर्चा गठबंधन को तैयार है. देखें कुमार अभिषेक की खास रिपोर्ट.