UP Election Results 2022: सात चरणों में हुए यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आज रिजल्ट का दिन है. 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान से लेकर अंतिम चरण तक 403 सीटों के लिए वोटिंग हुई है. है. अब उत्तर प्रदेश में रुझानों की मानें तो बीजेपी प्रचंड जीत के बाद यूपी में फिर से वापसी कर रही है. बता दें कि यूपी के इस विधानसभा चुनाव को 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा था. इस दौरान अब देखें क्यों बीजेपी प्रवक्ता को याद आई अखिलेश की 'गली मोहल्ले के नेता'. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh Election results 2022: The saffron party workers and supporters burst into celebrations in Lucknow. Meanwhile BJP Spokesperson also targets Akhilesh Yadav. Watch this video to know the reason.