UP Election results 2022: सोशल मीडिया से लेकर यूपी के कई जिलों की सड़कों तक, लखनऊ में बीजेपी दफ्तर से लेकर दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय तक पार्टी की जीत में झंडे के साथ बुलडोजर भी लेकर समर्थक दिखते हैं. बता दें कि पांच साल पहले जब बीजेपी जीती थी तब जीत के दिन योगी आदित्यनाथ के नाम की बहुत चर्चा नहीं थी लेकिन पांच साल बाद जब बीजेपी फिर से पौने तीन सौ सीट जीतती है. फिर चालीस फीसदी से ज्यादा वोट हासिल कर लेती है तब बीजेपी की ऐतिहासिक विजय के बाद बाबा और बुलडोजर की जमकर चर्चा है.
UP Election Results 2022: The Samajwadi Party won 111 seats, emerging as the second-largest party in the election. Meanwhile The Bharaitya Janata Party won the UP assembly election by a massive margin by securing victory on 255 seats. Watch this video to know more.