UP Election Samachar: आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की वोटिंग जारी है. यूपी में 9 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. लखनऊ की सत्ता की लड़ाई आज सही मायने में लखनऊ की चुनावी लड़ाई है. लखनऊ की नौ सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. खास बात ये है कि इस दौर में मोदी सरकार के तीन मंत्रियों की साख का भी इम्तिहान है. बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है. लिहाजा राजनाथ सिंह भी आज वोट डालने पहुंचे. मतदान के बाद राजनाथ सिंह ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए ये वीडियो.
Union Defence Minister and BJP leader Rajnath Singh reached on polling booth to cast his vote in Lucknow. After casting his vote, Rajnath Singh had an exclusive conversation with Aajtak. During this Rajnath Singh answered the allegations of 'terror links' of the Samajwadi Party. Watch.