उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा सरकार को बड़ा झटका मिला है. रोजगार और समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को चुनाव से पहले योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है. आज मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को अपना इस्तीफा सौंप दिया. शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक रोशन लाल वर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे की हार्ड कॉपी लेकर राज भवन पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा ई-मेल किया था और इस्तीफे की हार्ड कॉपी लेकर वो राज भवन पहुंचे. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद क्या उनके विधायक भी छोड़ेंगे पार्टी? देखें क्या बोले बीजेपी विधायक.
In a setback to the BJP government in Uttar Pradesh, Minister of labor, employment, and coordination Swami Prasad Maurya has resigned from the Yogi cabinet on Tuesday ahead of high-stakes assembly elections. Minister Maurya submitted his resignation to the state Governor via email. Also, the hard copy of his resignation was submitted by BJP MLA from Shahjahanpur Roshanlal on his behalf. Watch this video for complete details.