AIMIM के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर शुक्रवार को हमला हुआ. दो हमलावरों ने ओवैसी की गाड़ी पर तीन गोलियां चलाईं, उन दोनों हमलावरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चुनावी माहौल में हुए इस हमले के आपराधिक पहलू की जांच पुलिस कर रही है और इस हमले के राजनीतिक फायदे नुकसान की बात पार्टियों के नेता कर रहे हैं. कार पर फायरिंग के बाद आज फिर असदुद्दीन ओवैसी यूपी में चुनावी प्रचार मैदान में उतरेंगे और लोनी, छपरौली और गढ़मुक्तेश्वर में प्रचार करेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बस पांच दिन रह गए हैं. देखें ये वीडियो.
AIMIM chief and MP Asaduddin Owaisi was attacked on Friday. Two attackers fired three bullets at Owaisi's car, both of them have been sent to judicial custody. The police are investigating the criminal aspect of this attack amid the election time. After firing on the car, today Asaduddin Owaisi will again enter the election campaign field in UP and will campaign in Loni, Chhaprauli, and Garhmukteshwar. Watch this video.