मथुरा की मांट विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से आहत भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और आजीवन सहयोग निधि के प्रदेश संयोजक एस के शर्मा ने अब पार्टी छोड़ दी है. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसके शर्मा ने भारी मन से भाजपा से नाता तोड़ने का ऐलान कर दिया. शर्मा ने कहा कि जिस पार्टी को अपना सबकुछ दिया, उसने टिकट देते समय भेदभाव किया. अपनी बात रखते समय भाजपा नेता फूट-फूट कर रोए. बता दें कि मथुरा के मांट विधानसभा सीट से एसके शर्मा ने अपनी दावेदारी की थी. अंतिम समय में भाजपा ने उनका टिकट काट दिया. देखें ये वीडियो.