आगामी उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसी को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर में जन विश्वास यात्रा निकाल रहे हैं. कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में जन विश्वास यात्रा निकाली. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार ने गरीबों का पैसा मारकर दीवारों में चुनवाया है, सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान, गरीबों के लिए दिया गया पैसा 'कब्रिस्तान' जैसे विषयों पर बर्बाद किया गया था, जो लोग उर्दू भाषा नहीं जानते थे, उन्हें उर्दू अनुवादक के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन संस्कृत स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए कुछ भी नहीं किया गया. भारतीय जनता पार्टी सरकार ने संस्कृत स्कूलों की देखभाल की. आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने योगी आदित्यनाथ से बातचीत में इस जनविश्वास यात्रा के उद्देश्य और लखीमपुर मामले पर भी बात की. देखें ये वीडियो.
Ahead of the Uttar Pradesh elections next year, Chief Minister Yogi Adityanath took out Jan Vishwas Yatra in Ghaziabad. During this, Chief Minister Yogi Adityanath fiercely attacked Akhilesh Yadav. In an exclusive conversation with Aaj Tak, CM Yogi Adityanath said that the previous government has killed the rights of the poor, claiming that the former government has wasted the “money meant for the poor” on “kabristans”, hired an “incompetent Urdu translator” but did nothing for students and teachers of Sanskrit schools. Aaj Tak correspondent Ashok Singhal had a special conversation with Yogi Adityanath on this Jan Vishwas Yatra and the upcoming elections. Watch this video.