यूपी विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन करने के बाद आजतक के साथ खास बातचीत में अपर्णा यादव ने कहा कि मैं पीएम मोदी, सीएम योगी और बीजेपी के कार्य शैली से बहुत प्रभावित हूं. बीजेपी की जितनी भी नीतियां हैं महिलाओं के लिए, उनके स्वावलंबी जीवन और उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए, ये मुझे नैतिक रूप से बहुत भाति हैं, इसलिए मैंने इस पार्टी को जॉइन किया है. राष्ट्र सर्वोपरि होने पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं परिवार से कोई विमुख करने वाली बात नहीं रखूंगी. मेरे लिए पार्टी जो भी सुनिश्चित करेगी वो मेरे लिए शिरोधार्य होगा. मैं किसी शर्त पर यहां नहीं आई हूं. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि भाजपा ही सरकार बनाएगी. देखें आगे क्या बोलीं अपर्णा यादव.
In a special conversation with Aaj Tak after joining BJP before the UP Vidhan Sabha elections, Aparna Yadav said that I am very impressed with the working style of PM Modi, CM Yogi, and BJP. Whatever the policies of the BJP are for women and their welfare is appreciable, that's why I have joined this party. I have not come here on any condition. All I want to say is that BJP will form the Government in UP. Watch this video for complete interview.