गृहमंत्री अमित शाह आज कैराना में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. कैराना में डोर टू डोर कैंपेन के जरिए शाह लोगों से मुलाकात कर रहे हैं. अमित शाह के साथ कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह भी मौजूद हैं. आज समाजवादी पार्टी ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव ने आज फिर योगी सरकार पर कई मुद्दों को लेकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने यूपी से कई वादे भी किए. सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर फिर पलटवार किया है. योगी ने कहा कि एसपी राज में आतंकियों को छोड़ने का फैसला लिया गया जबकि हमारी सरकार में किसानों और गरीबों के हित में फैसले लिए गए.
Home Minister Amit Shah was in Kairana today. Shah met people through the door-to-door campaign in Kairana. He also met people who returned back after the exodus. BJP candidate Mriganka Singh was also present along with Amit Shah. A huge crowd gathered to meet Amit Shah in Kairana. Watch the video.