Uttar Pradesh Election 2022: आज उत्तर प्रदेश में दुसरे चरण का मतदान हो रहा है. 55 सीटों पर वोटिंग के दौरान सांसद भी अपने वोट डालने पहुंचे हैं. इस बीच बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने आजतक से बात की और जब उनसे पुछा गया कि धर्म और बाकी मुद्दों पर मतदान की जो पुरजोर कोशिश की गयी उसे लेकर उनकी क्या राय है. इसपर उन्होंने कहा कि सारे मतदाता जो भी योगी जी ने पिछले 5 सालों में काम किया है उससे पूरी तरह संतुष्ट हैं. उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है. सांसद संतोष गंगवार ने भाजपा से किसानों की नाराजगी पर भी बात की और बताया कि कैसे पार्टी ने किसानों का भी पूरा ध्यान रखा. देखें वीडियो.
BJP MP Santosh Kumar Gangwar and his wife Saubhagya Gangwar cast their vote during the second phase of UP polls in Bareilly on Monday. Santosh Gangwar also had an exclusive talk with AajTak where he answered all the questions regarding farmers. Watch the video to know more.