यूपी चुनाव से पहले कृष्ण की नगरी मथुरा में धारा 144 लगा दी गई. ये धारा लगाए जाने के बाद हिन्दू महासभा के सभी पदाधिकारियों को मथुरा पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया है. दरअसल, 16 नवंबर को हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने विवादित कृष्ण जन्मभूमि स्थल मथुरा में जलाभिषेक की घोषणा की थी. अभी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसे पोस्ट किए जा रहे थे, जिनमें ये कहा गया है कि 6 दिसंबर को अयोध्या में मस्जिद के विवादित ढांचे के विध्वंस की बरसी के दिन ईदगाह मस्जिद में जलाभिषेक और मूर्ति स्थापना की जाएगी जिसके बाद मथुरा प्रशासन ने पूरे जिले में धारा 144 लागू करने का फैसला लिया है. उस जगह अभी एक मस्जिद भी है. मथुरा की ईदगाह मस्जिद के पास पुलिस और सुरक्षा बलों के कई जवान तैनात किए गए हैं. देखें ये वीडियो.