Aajtak UP Exit Polls 2022: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव हुए हैं, पहले चरण की वोटिंग जहां पश्चिमी यूपी में 10 फरवरी को हुई थी वहीं 7 मार्च को सातवें और अंतिम चरण का मतदान हुआ. यूपी के पहले चरण में बीजेपी को 49 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि सपा गठबंधन को 34 फीसदी ही वोट मिलने का अनुमान है. कयास लगाए जा रहे थे कि किसान आंदोलन का नुकसान बीजेपी को उठाना पड़ सकता है, लेकिन एग्जिट पोल में तस्वीर कुछ और ही सामने आ रही है. पहले चरण में बीजेपी को 49 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि सपा के खाते में 8 सीटें जा सकती हैं. बीएसपी को भी एक सीट मिल सकती है. देखें ये वीडियो.
Uttar Pradesh has witnessed elections on 403 assembly seats in 7 phases, where the first phase of voting was held on 10 February in western UP, while the seventh and final phase of voting was held on 7 March. As per Aajtak Exit Poll, in the first phase of UP, BJP has got 49 percent votes, while the SP alliance is expected to get only 34 percent votes. Watch this video for detailed information about all the parties.