यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा की जंग में उतरने जा रहे हैं. सीएम योगी आज अपने गढ़ गोरखपुर सदर से पर्चा भरेंगे. ये मौका महज नामांकन का नहीं है, बल्कि शक्ति-प्रदर्शन का भी है. यही वजह है कि इस मौके पर बीजेपी के चुनावी चाणक्य अमित शाह भी उनके साथ होंगे. एमपी इंटर कॉलेज मैदान में एक जनसभा भी करेंगे. पर्चा भरने से पहले सीएम योगी ने गोरखधाम मंदिर में पूजा की. गोरखपुर सदर सीट से सीएम योगी को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है. मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए योगी अक्सर गोरखपुर आते रहे हैं और मठ में पूजा भी करते हैं लेकिन आज की ये अनुष्ठान काफी अहम है. देखें सीएम योगी के पूजा-पाठ का ये वीडियो.
UP CM Yogi will fill his nomination from his stronghold Gorakhpur Sadar today. Amit Shah will also be with him on this occasion. There will also be a public meeting in the MP Inter College ground. Before filling the nomination CM Yogi worshiped in Gorakhdham temple. Watch this video.